ठहर जायेगा वक्त,
जब समझेंगे वो,
रुकेंगी उनकी भी धड़कने,
जब महसूस करेंगे वो,
सांसो में होगा ठहराव,
जब सोचेंगे वो,
हिस्सों में बटेगी जिंदगी,
जब चाहेंगे वो,
बिना गलती,
होगी शिकायत उनको,
रुठेंगे खुद,
मानेंगे खुद,
कुछ अजीब सी कसक,
कशमकश में वो,
फिरभी अपना सा,
महसूस करेंगे वो.
No comments:
Post a Comment